क्रेडा अध्यक्ष पर आरोप बेबुनियाद, शिकायत को बताया गया फर्जी

Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री कार्यालय को हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ एक शिकायत भेजी गई थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारों से अवैध राशि की मांग की गई है।
हालांकि, इस शिकायत को लेकर क्रेडा से जुड़े ठेकेदार संगठनों ने ज्ञापन देकर इसका खंडन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि यह शिकायत निराधार, तथ्यहीन और गुमनाम है। आवेदन में न तो किसी शिकायतकर्ता का नाम है, न पता, और न ही कोई संपर्क विवरण।
ठेकेदार संगठनों का यह भी कहना है कि शिकायत पत्र पर किए गए हस्ताक्षर भी एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए प्रतीत होते हैं। उन्होंने इस शिकायत को “द्वेषपूर्ण मानसिकता से प्रेरित” बताया है और कहा है कि इससे संस्था और उसके अध्यक्ष की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
इस पूरे मामले पर क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने बयान देते हुए कहा:

“कुछ लोगों ने मेरी और क्रेडा की छवि को खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं। राज्य सरकार और क्रेडा विभाग पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रहे हैं।”

वहीं,छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा 

“कांग्रेस बार-बार फर्जी शिकायतें करवाकर सोशल मीडिया पर प्रचार करती है, लेकिन हर बार उसकी पोल खुल जाती है। बिना नाम-पते की शिकायतें कांग्रेस की आदत बन गई हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जिन फर्जी लोगों ने भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरी थीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में अब उन सभी की दुकानें बंद होंगी।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel