khabri Chai Desk : दंतेवाड़ा कुआकोंडा क्षेत्र के छोटेगुडरा गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है। रविवार को मोखपाल गांव में आसपास के 11 गांवों के आदिवासी एकत्र हुए और बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने चिंता जताई कि कई गांवों में कुछ परिवार ईसाई धर्म अपना चुके हैं, जिससे समाज में मतभेद बढ़ रहे हैं।

बैठक में सरपंचों और स्थानीय नेताओं ने स्पष्ट कहा कि मूल आदिवासी धर्म को छोड़ना उचित नहीं है और सभी को अपनी परंपराओं के साथ जुड़े रहना चाहिए। धर्म परिवर्तन कर चुके कुछ परिवारों को भी बैठक में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने अपने निर्णय से पीछे हटने से इंकार कर दिया। हालांकि, दो परिवारों ने फिर से अपने पारंपरिक धर्म में लौटने की सहमति दी, जिसे बैठक में सराहना मिली।
Also Read : कोरबा : तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, 1 युवक की मौत, 2 घायल https://khabrichai.com/korba-bike-accident-one-dead-two-injured/
स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि धर्म परिवर्तन की वजह से समाज में बंटवारा हो रहा है, जिसे रोकने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





