Khabri Chai Desk : कोंडागांव के नगर पालिका की सफाई टीम को मंगलवार सुबह उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब नियमित सफाई अभियान के दौरान बंधा तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी मशीन की मदद से जलकुंभी की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक जलकुंभी के बीच फंसा हुआ शव पानी की सतह पर दिखाई दिया।
कर्मचारियों ने तुरंत काम रोककर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान कोंडागांव निवासी कमल सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Also Read : ग्रामीणों को मिला अदाणी फाउंडेशन के नि:शुल्क हेल्थ कैंप का लाभ https://khabrichai.com/adani-foundation-mega-health-camp-khamharia/
नगर पालिका कर्मचारी संतोष ने बताया कि सफाई के दौरान जलकुंभी के बीच संदिग्ध वस्तु दिखने पर जब वे करीब गए तो शव नजर आया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि कमल सिंह की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई या इसमें अन्य कोई कारण शामिल है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






