Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी दिव्या रंगारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। दिव्या और उनकी टीम ने मलेशिया में आयोजित अंडर-16 एशियन वूमेन्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। खास बात यह रही कि 8 साल बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

13 से 19 सितंबर तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में 8 देशों की टीमें शामिल थीं। भारत की ओर से खेलने वाली खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ से केवल महासमुंद की दिव्या ही चुनी गई थीं। जीत के बाद जब दिव्या महासमुंद लौटीं तो पूरे शहर ने उनका भव्य स्वागत किया। जगह-जगह आतिशबाजी, गाजे-बाजे और भारत माता की जयकारों के बीच लोगों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों से उनका अभिनंदन किया।
Also Read : जाने डॉक्टर क्या कहते हैं? नक्सलियो का पोस्ट मार्टम करने पर.. https://khabrichai.com/narayanpur-doctors-refuse-naxalite-postmortem/
दिव्या ने सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और बास्केटबॉल संघ को दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि कठिनाइयों से घबराकर पीछे हटने के बजाय डटे रहकर मुकाबला करना चाहिए।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





