छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: ED ने 4 करोड़ नकद और चांदी बरामद…

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर जोनल ऑफिस की टीम ने 3 और 4 सितंबर को राज्यभर में 28 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें बरामद की गईं। साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं, जिनमें भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन से जुड़े अहम सबूत मिले हैं।

ED ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में की। जांच के दायरे में ठेकेदार, वेंडर्स और लाइजनर शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (बीज निगम) से जुड़े हुए हैं।

Also Read : https://khabrichai.com/shikshak-diwas-2025-adani-foundation-samman-ambikapur/अदाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन

एजेंसी के अनुसार, FIR में आरोप लगाया गया था कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनी DMF राशि का दुरुपयोग किया गया। जांच में सामने आया कि बीज निगम के जरिए करोड़ों की राशि खर्च दिखाकर हेरफेर किया गया। वेंडर्स और ठेकेदारों को कृषि उपकरण, मिनी दाल मिल, पल्वराइज़र और बीज सप्लाई करने के नाम पर ठेके दिए गए। इन ठेकों पर 40 से 60% तक कमीशन वसूला गया और लाइजनरों के जरिए अफसरों और नेताओं तक पहुंचाया गया।

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

ED को अंदेशा है कि सिर्फ इसी प्रक्रिया में करीब 350 करोड़ रुपए की DMF राशि का दुरुपयोग हुआ है। बरामद नकदी, चांदी और दस्तावेजों से इस घोटाले की परतें और गहराई से खुलने की संभावना है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel