CG BREAKING : डोंगरगढ़ में फर्जी बाबा का काला खेल विदेशी रैकेट का हुआ पर्दाफाश

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर गोवा जैसी थीम पर बनाए जा रहे एक आश्रम में कथित बाबा का विदेशी कनेक्शन उजागर हुआ है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45) विदेशी लड़कियों के साथ मेलजोल बढ़ाने और विदेशों से सामान मंगवाने में शामिल था। आश्रम परिसर से कई पैकेट मिले हैं जिनमें विदेश से मंगाए गए सामान शामिल हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के विदेशी लड़कियों के साथ वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

20 साल पहले PCO से शुरू किया था सफर

पुलिस के अनुसार तरुण अग्रवाल करीब 20 साल पहले डोंगरगढ़ में एक PCO चलाता था। इसके बाद वह गोवा चला गया और वहां कथित बाबा के रूप में खुद को स्थापित किया। दो साल पहले वह फिर से डोंगरगढ़ लौटा, जहां प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर 6 करोड़ रुपये की जमीन खरीदकर फार्म हाउस का निर्माण शुरू किया। फिलहाल फार्म हाउस का काम अधूरा है, लेकिन गतिविधियां जोरों पर थीं।

तरुण को भारी मात्रा में विदेशी फंडिंग मिलने की भी जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस बैंक अकाउंट समेत अन्य दस्तावेज खंगाल रही है।

गांजा पिलाता था बच्चों को, लोग थे नाराज़

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाबा अपने आश्रम में बच्चों तक को गांजा पिलाता था, जिससे इलाके में नाराजगी थी।

26 जून की छापेमारी में सनसनीखेज खुलासा

पुलिस को फार्म हाउस में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर बुधवार, 26 जून को फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां से सेक्स टॉयज, उत्तेजक दवाएं (वियाग्रा) और गांजा बरामद हुआ।

पिछले डेढ़ साल से तरुण और उसके विदेशी दोस्तों का नेटवर्क तेजी से बढ़ा है। पुलिस को तरुण की सोशल मीडिया आईडी पर कई विदेशी युवतियों के साथ वीडियो भी मिले हैं। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और नेटवर्क की तह तक जाने के लिए पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel