Khabri Chai Desk : गरियाबंद जिले में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से 15 से अधिक गांवों के किसानों ने नेशनल हाइवे 130C पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से पारागांवडीह में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र नहीं होने से उन्हें अपनी उपज दूर ले जानी पड़ती है, जिससे समय और लागत दोनों बढ़ जाते हैं।

Also Read : गरियाबंद कोर्ट परिसर में भृत्य ने फांसी लगाई, जांच जारी https://khabrichai.com/court-servant-suicide-gariaband/





