नवा रायपुर में पहली बार डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

Khabri Chai Desk : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर स्थित आईआईएम में पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इसमें देशभर के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस महानिरीक्षक (IG) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद पर नियंत्रण, ड्रग्स तस्करी की रोकथाम और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र में शामिल हो सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। हाल के महीनों में संयुक्त रणनीति के तहत बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं और कई ने आत्मसमर्पण भी किया है। सम्मेलन में इस दिशा में मिली सफलताओं और आगे की रणनीति पर भी मंथन होगा।

Also Read : https://khabrichai.com/devout-immersion-of-durga-idols-on-vijayadashami/विजयादशमी पर दुर्गा प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन, भक्तिमय वातावरण में गूंजे जयकारे

यह 60वां डीजीपी-आईजी सम्मेलन होगा और इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों, विशेषकर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र पर विशेष फोकस रहेगा। सम्मेलन में नक्सलवाद समाप्त होने के बाद उन क्षेत्रों में विकास कार्यों की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी।

महत्वपूर्ण यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वे 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में वे दोबारा रायपुर आएंगे और डीजीपी-आईजी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel