Khabri Chai Desk : राजधानी रायपुर समेत देशभर में 27 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर रायपुर पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ एक बैठक की, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। रायपुर एएसपी लखन पटले ने साफ कहा कि त्योहार के दौरान केवल पारंपरिक वाद्ययंत्रों की अनुमति होगी, डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि डीजे संचालन के लिए प्रशासन की ओर से कोई NOC जारी नहीं की जाएगी। साथ ही अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थानों से 100 मीटर की दूरी तक डीजे बजाने पर पूर्ण रोक रहेगी। रात 10 बजे के बाद डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई के अलावा वाहन जब्त किए जा सकते हैं और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Also Read : https://khabrichai.com/project-sahara-chinhankan-shivir-divyang-raipur-2025/ रायपुर में चिन्हांकन शिविर प्रोजेक्ट सहारा 1 से 7 सितम्बर तक
हालांकि, धुमाल डीजे संघ रायपुर ने पुलिस की सख्ती पर आपत्ति जताई है। संघ के अध्यक्ष गौतम महानंद ने कहा कि “हमारे साथी इसी पेशे से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं।” उन्होंने बताया कि वे कम साउंड में डीजे-धुमाल बजाकर गणेशोत्सव मनाएंगे, ताकि परंपरा भी बनी रहे और नियमों का उल्लंघन भी न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल अधिक साउंड पर डीजे बजाने पर भारी चालान भुगतना पड़ा था, इसलिए इस बार सभी संचालक सतर्क रहेंगे।गणेशोत्सव जैसे पावन पर्व को शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से मनाने के लिए सभी से कानून और कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://whatsapp.com/channel/0029Vac2scl0lwgkllUaNg24





