गरबा में गैर हिंदू प्रायोजकों पर VHP-बजरंग दल का विरोध।

Khabri Chai Desk : नवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रमों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने गरबा में गैर सनातनियों को प्रायोजक बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। संगठन का कहना है कि गरबा एक आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ पर्व है, जिसमें गैर हिंदुओं की भागीदारी प्रायोजक के रूप में मर्यादा भंग करती है।

विहिप और बजरंग दल ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में गरबा कार्यक्रमों में अश्लीलता, फूहड़ता और नग्नता बढ़ी है। उनका कहना है कि गैर सनातनियों के शामिल होने से गरबा की पवित्रता पर आंच आती है और यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करता है।

Also Read : जगदलपुर: रथ निर्माण स्थल पर युवक की धुनाई… https://khabrichai.com/jagdalpur-sharabi-yuvak-dashahra-rath-sthal/

जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने साफ कहा कि अगर आयोजक इस साल गरबा कार्यक्रमों में गैर सनातनियों को प्रायोजक के रूप में शामिल करते हैं, तो संगठन इसका कड़ा विरोध करेगा। यहां तक कि कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

यह विवाद गरबा आयोजकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि एक तरफ उन्हें धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना होगा और दूसरी ओर प्रायोजकों के जरिए कार्यक्रमों को सफल बनाना भी आवश्यक है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel