CG BREAKING : भारत को विकास का मॉडल खुद बनाना होगा: गौतम अडानी

Khabri Chai Desk : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के शताब्दी समारोह में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया तेजी से बदल रही है, देश अपने हितों को सबसे ऊपर रख रहे हैं, इसलिए भारत को भी अपनी विकास नीति खुद तय करनी होगी। उन्होंने कहा, “भारत की संप्रभुता दो चीज़ों पर टिकी है — हमारी जमीन के नीचे मौजूद संपदा और वह ऊर्जा जो विकास को आगे बढ़ाती है।”
अडानी ने अपने भाषण में “नैरेटिव कॉलोनाइजेशन” से सावधान रहने की बात कही। उनका कहना था कि जिन देशों ने हमेशा सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन किया, वे अब भारत को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत कैसे विकास करे, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति उत्सर्जन दर दुनिया में सबसे कम है। उन्होंने इसे “आर्थिक और संसाधन स्वतंत्रता का दूसरा स्वतंत्रता संग्राम” बताया। अडानी ने कहा कि लोग खनन को पुरानी अर्थव्यवस्था मानते हैं, लेकिन नई अर्थव्यवस्था की नींव भी खनन से मिलने वाले संसाधनों पर ही टिकी होती है।

Also Read : जाने सर्दियों अदरक खाने के 6 फायदे….https://khabrichai.com/ginger-health-benefits-winter-chhattisgarh/

अपने भाषण में उन्होंने IIT (ISM) धनबाद के इतिहास की भी तारीफ़ की और बताया कि इसकी स्थापना भारत को खनन और भूविज्ञान में मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अडानी ग्रुप ऊर्जा सुरक्षा और नई ऊर्जा तकनीकों पर तेजी से काम कर रहा है — जिसमें ऑस्ट्रेलिया का कारमाइकल प्रोजेक्ट और गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क शामिल है।
कार्यक्रम में अडानी ने विद्यार्थियों के लिए बड़ा उपहार भी दिया। उन्होंने *“अडानी 3S माइनिंग एक्सीलेंस सेंटर”* स्थापित करने की घोषणा की, जिसमें मेटावर्स लैब, ड्रोन बेड़ा, भूकंपीय सेंसिंग और सटीक खनन तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी। इसके साथ उन्होंने हर साल तीसरे वर्ष के 50 छात्रों को *पेड इंटर्नशिप* देने और उनमें से *कम से कम 25% छात्रों को नौकरी के लिए प्रारंभिक ऑफर* देने की घोषणा भी की।

छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा, “डरें नहीं, बड़े सपने देखें, इनोवेशन अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।”

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta 

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel