IND vs SA नवा रायपुर वनडे: छात्रों के टिकट जारी

Khabri Chai Desk : नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले डे-नाइट वनडे मैच के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छात्रों के लिए आरक्षित 1500 सीटों के टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। टिकट बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम स्थित काउंटर से लिए जा सकते हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व्यवस्था रहेगी।
छात्रों के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये तय की गई है और प्रत्येक छात्र केवल एक ही टिकट प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए स्कूल या कॉलेज का चालू सत्र का वैध ID कार्ड अनिवार्य होगा। भीड़ से बचने के लिए दो अलग काउंटर विशेष रूप से छात्रों के लिए बनाए गए हैं।

Also Read : आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने नया SMS अलर्ट सिस्टम vhttps://khabrichai.com/ayushman-card-sms-alert-system-chhattisgarh/ 

ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए छह अलग काउंटर उपलब्ध रहेंगे, जहां मोबाइल पर बारकोड स्कैन कर तुरंत फिजिकल टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। ऑनलाइन टिकट वितरण 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा।
मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। छात्रों के लिए Upper-3 Stand आरक्षित किया गया है और उनकी एंट्री केवल गेट नंबर 3 से होगी। इंडोर स्टेडियम में पुलिस की सहायता से मजबूत व्यवस्था की गई है। टिकट लेने वालों के लिए अलग पार्किंग और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस तथा बाउंसर भी तैनात किए गए हैं।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel