Khabri Chai Desk : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में आयोजित महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने चीनी ताइपे को 35-28 के अंतर से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा और टीम ने हर मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। उन्होंने टीमवर्क और आत्मविश्वास को जीत की सबसे बड़ी ताकत बताया। वहीं पुनेरी पलटन के हेड कोच अजय ठाकुर ने कहा कि महिला कबड्डी टीम की यह शानदार जीत दिखाती है कि इस खेल में महिलाओं ने कितनी बड़ी प्रगति की है।
Also Read : छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों का कमाल https://khabrichai.com/cg-para-swim-medals/
भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वहां ईरान को 33-21 से हराया। दूसरी ओर चीनी ताइपे ने अपने ग्रुप में पांच मैचों में पांच जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में मेज़बान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इस वर्ल्ड कप में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया, जो महिला कबड्डी की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है। ग्रुप A में भारत ने चार जीत के साथ टॉप किया, जबकि ग्रुप B में चीनी ताइपे पहले स्थान पर रही। नॉकआउट राउंड में भारत व ताइपे दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई और अंत में भारत ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






