Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 73 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। नगरनार थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में ट्रक से भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसके बाद चालक मुराद साह (30), निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गांजा की खेप ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश जा रहा था। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Also Read : राज्योत्सव 2025: नया रायपुर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम, 20 आईपीएस करेंगे निगरानी https://khabrichai.com/20-ips-and-100-additional-sps-deployed-for-pm-modis-raipur-visit/
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है। बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए तलाशी अभियान और कड़ी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में शामिल नेटवर्क की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






