Khabri Chai Desk : प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रशासन अवैध धान परिवहन और कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गया है। इसी संदर्भ में जशपुर जिला प्रशासन की टीम ने झारखंड सीमा से सटे चेकपोस्टों पर देर रात औचक निरीक्षण कर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण दल में तहसीलदार जयश्री राजनपथे, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, फूड इंस्पेक्टर आलोक टोप्पो, मंडी निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक और पटवारी शामिल थे। टीम ने भलमंडा, सकरडेगा और साईंटांगाटोली चेकपोस्टों का दौरा कर वाहन चेकिंग की प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन, निगरानी प्रणाली तथा स्टाफ की तैनाती का मूल्यांकन किया। अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को चौकसी बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध वाहन अथवा व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
Also Read : महिला प्रीमियर लीग 2026 जनवरी से शुरू होने की तैयारी https://khabrichai.com/wpl-2026-january-start-venue-updates/
इस दौरान संबंधित ग्रामों के सरपंच और सचिव भी मौजूद रहे। उन्हें क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की गई, ताकि अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी, कड़ी जांच एवं सख्त कार्रवाई की नीति अपनाई जाएगी और धान खरीदी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, जब्ती और दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






