छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात: कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मां को उतारा मौत के घाट

Khabri Chai Desk : जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार की सुबह बेदरभद्रा बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और फिर पास में ही बैठकर गाना गाता रहा। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पर काबू पाया और उसे हिरासत में लिया।

Also Read :https://khabrichai.com/ganeshotsav-raipur-dj-guidelines-2025/रायपुर में डीजे बजाने पर प्रतिबंध !

जानकरी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम जीत राम यादव है, वहीं उसकी मां का नाम गुल बाई था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपनी मां की हत्या के बाद जीत राम उसकी लाश के पास बैठा रहा और गाना गाने लगा। यह देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर किसी को भी पास नहीं आने दे रहा था। वह जिस किसी को देखता, कुल्हाड़ी लहराने लगता, जिससे लोग पीछे हट जाते।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जीत राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार वालों ने बताया कि वह कुछ समय पहले केरल में काम करता था, तभी से उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी थी। इसी वजह से घरवालों ने उसे दो दिन पहले ही कुनकुरी वापस बुला लिया था। घटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel