Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में आधी रात सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 18-19 सितंबर की रात का है, जब मसल मनिया जिम संचालक वकार आलम और उसका दोस्त सजल भाटिया समेत आधा दर्जन से अधिक युवक मेन रोड पर कार खड़ी कर जन्मदिन मना रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, युवकों ने सड़क पर ही कारों को खड़ा कर रोड जाम कर दिया और बोनट पर रखकर केक काटा। इसके बाद जमकर आतिशबाजी की गई। वायरल वीडियो में एक युवक जलते हुए पटाखों की लड़ी लेकर सड़क पर दौड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इस हुड़दंग और रोड जाम से स्थानीय लोग परेशान हो गए।
Also Read : रायगढ़: हाथी के हमले में वृद्ध महिला की मौत https://khabrichai.com/raigarh-elephant-attack/
धरसींवा पवनी निवासी रवि धुरी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि वकार आलम जिम संचालित करता है, जबकि सजल भाटिया कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखता है। कुछ आरोपी एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





