Khabri Chai Desk : राजनांदगांव के कटगी क्षेत्र के टिपरूंग गांव की आदिवासी युवती किरण जगत ने पुलिस आरक्षक जीडी भर्ती 2023 में चयनित होकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। मंगलवार को जारी परिणाम में किरण का नाम चयन सूची में शामिल हुआ। उन्होंने गांव में ही शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी की और बाद में बिलासपुर जाकर लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी की। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और गांव के लोगों ने गर्व व्यक्त किया। पिता रामकुमार जगत ने कहा कि किरण ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत कर यह सफलता हासिल की है।
Also Read : अंबिकापुर में ठंड से अज्ञात व्यक्ति की मौत https://khabrichai.com/ambikapur-cold-wave-death/
दूसरी ओर, इसी भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप भी सामने आए हैं। कई अभ्यर्थी गुरुवार को हाईकोर्ट पहुंचे और चयन सूची पर आपत्ति जताते हुए पारदर्शिता की मांग की। उनका आरोप है कि मेरिट में रहने वाले योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर कम अंक पाने वालों को चयनित किया गया है। हाईकोर्ट के बाहर चर्चा के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाया, जिसके बाद सभी पुलिस ग्राउंड में जमा हुए और शुक्रवार को सामूहिक रूप से याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि निष्पक्ष जांच आवश्यक है ताकि योग्य उम्मीदवारों के साथ न्याय हो सके।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






