दंतैल की एंट्री से ग्रामीणों में दहशत, कई इलाकों में फसल चौपट

Khabri Chai Desk : कोरबा वन मंडल में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। कटघोरा रेंज होते हुए बलौदा जंगल पहुंचे दंतैल हाथी ने दिनभर जंगल में ही छिपकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनाया। इधर, धरमजयगढ़ वन मंडल से 15 और हाथियों के पहुंचने के बाद कोरबा वन मंडल में हाथियों की कुल संख्या बढ़कर 41 हो गई है। इन हाथियों ने अब तक लगभग 15 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
एक साल बाद करतला रेंज में वापस लौटे दंतैल हाथी को वन विभाग की टीमों ने काफी दूरी तक खदेड़ा, जिसके बाद वह जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा रेंज में प्रवेश कर गया। इसके बावजूद उसके फिर से लौटने की आशंका को देखते हुए करतला और कटघोरा वन विभाग पूरी तरह निगरानी में हैं। वर्तमान में दंतैल डोंगरी के जंगल में मौजूद है।

Also Read : किंग कोहली का धमाका – गावस्कर ने की तारीफ https://khabrichai.com/virat-kohli-century-raipur/

कोरबा वन मंडल के कई क्षेत्रों में हाथियों की मोटी संख्या बनी हुई है। कोटमेर में 2 हाथी, लबेद में 15 हाथी धान की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए दिखे हैं। नोनबिर्रा में एक दंतैल, केरवाद्वारी में 2, बेहरचुंआ और कछार में भी हाथियों की आवाजाही जारी है। वहीं कुदमुरा रेंज के लबेद में दो और पसरखेत में लगभग 10 हाथी मौजूद हैं।
रेंजर अशोक मन्नेवार के अनुसार, दंतैल और अन्य हाथियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अलग-अलग टीमों को लगातार गश्त और निगरानी में लगाया गया है।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel