Khabri Chai Desk : कोरबा जिले के बिलासपुर–उरगा भारतमाला हाईवे पर तरदा के पास एक युवक के साथ हुई लूट और जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 23 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है, जब मोतीसागर पारा निवासी और एलआईपीएल कंपनी के कर्मचारी 28 वर्षीय प्रितेश मिर्झा पंतोरा से अपने घर लौट रहे थे। रास्ता सुनसान होने का फायदा उठाते हुए 5–6 बदमाशों ने हाईवे पर पहले से ही घात लगाकर प्रितेश का रास्ता रोक लिया।
बदमाशों ने पैसे की मांग की, और प्रितेश के पास नगद कम होने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी, बेल्ट और हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। डर और मजबूरी में प्रितेश ने अपने पास रखी नकदी दे दी और फोन पे के जरिए पैसे भी ट्रांसफर किए। इसके बाद बदमाशों ने उसके कान की सोने की बाली भी छीन ली। लूट के बाद भी हमलावरों की मारपीट जारी रही, जिससे प्रितेश बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। बदमाश उसे मृत समझकर फरार हो गए।
Also Read : भिलाई में नौकरानी और पति ने की 8 लाख की चोरी, दोनों गिरफ्तार https://khabrichai.com/bhilai-naukarani-pati-8-lakh-chori-arrest/
करीब 30 मिनट बाद होश आने पर प्रितेश किसी तरह लड़खड़ाते हुए टोल प्लाज़ा पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें पाई गईं। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






