कबाड़ दुकान पर मारा छापा, फंस सकते है SECL कर्मचारी !

Khabri Chai Desk : कोरबा मानिकपुर चौकी पुलिस ने कबाड़ चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुड़ापार बाईपास स्थित कबाड़ दुकान पर छापा मारा। आरोप है कि दुकान संचालक तनवीर लंबे समय से एसईसीएल कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी का कबाड़ खरीद रहा था।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क एसईसीएल की गाड़ियों से जुड़ा हुआ था, जो कुसमुंडा, ढेलवाडीह, गेवरा और रजगामार क्षेत्रों से आते थे। इन गाड़ियों से चोरी करके लोहा प्लेट, स्क्रैप और एंगल जैसे सामान तनवीर के पास पहुंचाए जाते थे। इसके बाद यह सामान आगे राताखार के एक बड़े कबाड़ी व्यापारी को बेचा जाता था।

Also Read : https://khabrichai.com/police-caught-absconding-warrantee-from-delhi/ फरार वारंटी को रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा !

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुड़ापार स्थित कबाड़ दुकान के बाहर एक गाड़ी खड़ी है, जिसमें चार लोग लोहा बेचते नजर आ रहे हैं। पूछताछ में इन लोगों ने खुद को पहली बार कबाड़ लाने वाला बताया, लेकिन पुलिस जांच में दुकान के रजिस्टर एंट्री और वीडियो फुटेज से उनकी बार-बार मौजूदगी साबित हुई, जिससे शक गहराया।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने कबाड़ दुकान में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दुकान से मोटर सहित अन्य कबाड़ जब्त किया गया। हालांकि, संचालक तनवीर ने एसईसीएल कर्मचारियों से चोरी का सामान खरीदने से साफ इनकार कर दिया है। पुलिस ने जब्त किए गए कबाड़ को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मानिकपुर चौकी पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क में एसईसीएल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। जांच के बाद कई और नाम सामने आने की संभावना है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel