Khabri Chai Desk : कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर बस्ती में हुई नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका यामिनी विश्वकर्मा (25) के परिजन गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि यामिनी की शादी 17 मई 2023 को मानस नगर निवासी अनिल विश्वकर्मा से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष द्वारा 2 लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी। परिजनों के अनुसार, अनिल के दूसरी महिला से अवैध संबंध भी थे, जिसका विरोध करने पर वह यामिनी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर 21 सितंबर 2025 को यामिनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Also Read : जशपुर जम्बूरी में 120 पर्यटकों ने किया रॉक क्लाइंबिंग https://khabrichai.com/jashpur-jamboree-rock-climbing-deshdekha-2025/
मृतका की मां श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि तीज पर घर आने के दौरान यामिनी ने अपनी पीड़ा साझा की थी और बताया था कि ससुराल वाले लगातार रुपये की मांग कर रहे हैं। अब परिजनों ने पुलिस से न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






