Khabri Chai Desk : कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम बगदेही में शुक्रवार देर रात एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई, जिसने स्थानीय किसानों को गहरा नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, धान की कटाई के बाद चार किसानों ने अपने खेत में मिंजाई के लिए अलग-अलग खरही बनाकर करीब तीन एकड़ क्षेत्र में फसल सुरक्षित रखी थी, लेकिन रात के अंधेरे में किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लगभग 80 क्विंटल धान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही किसानों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। गांव के ट्रैक्टर-टैंकर की मदद से पानी लाया गया, लेकिन खेत खार इलाके में दूर होने के कारण पानी समय पर नहीं पहुंच पाया और पूरा धान जलकर नष्ट हो गया।
Also Read : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत https://khabrichai.com/surajpur-bike-rider-dies/
आगजनी की इस घटना में किसान सुधीर साहू (75 डिसमिल), गिरधर साहू (75 डिसमिल), कृष्णा साहू (70 डिसमिल) और परदेशी साहू (1 एकड़) की फसल पूरी तरह राख हो गई। किसानों ने बताया कि लाखों रुपए की मेहनत और पूंजी बर्बाद हो गई है।
कुछ दिनों पहले भी इसी क्षेत्र में एक और किसान के खेत में आग लगाने की घटना हुई थी, जिससे किसानों में भय और आक्रोश दोनों है। लगातार घटनाओं से चिंतित ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से सुरक्षा, आरोपियों की पहचान एवं उचित क्षतिपूर्ति की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






