सन्ना की महंती बेक का सपना पूरा, अब मिलेगा पक्का घर

Khabri Chai Desk : जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के सन्ना गांव की महंती बेक का वर्षों पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पति सुनील बेक के नाम से पक्के मकान की स्वीकृति मिली है और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मिट्टी और टिन की झोपड़ी में वर्षों से रह रही यह परिवार अब अपने स्थायी घर की दीवारें खड़ी होते देख गर्व और खुशी महसूस कर रहा है।
महंती बेक ने बताया कि बरसात में झोपड़ी की छत टपकती थी और सर्दी-गर्मी में जीवन कठिन हो जाता था। मजदूरी कर बच्चों की परवरिश करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली आर्थिक सहायता ने उनके जीवन को नई दिशा दी है।

Also Read : गरियाबंद कोर्ट परिसर में भृत्य ने फांसी लगाई, जांच जारी https://khabrichai.com/court-servant-suicide-gariaband/

वह बताती हैं कि “महतारी वंदन योजना” से हर माह 1000 रुपए की मदद मिलती है, जिससे बच्चों की जरूरतें पूरी हो जाती हैं। वहीं उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर मिलने के बाद रसोई का काम आसान और धुएं से मुक्ति मिली है।
महंती बेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन में स्थिरता और सम्मान का भाव भरा है।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel