चाय वाले की बेटी ने दिखया कमाल : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड

Khabri Chai Desk : राजस्थान में जारी 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले ही दिन महाराष्ट्र की बेटियों ने कमाल कर दिया। सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा सांगली की काजोल सरगर ने, जिसने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। चाय का ठेला लगाने वाले महादेव सरगर की 19 वर्षीय बेटी काजोल ने महिलाओं की 48 किग्रा कैटेगरी में कुल 158 किग्रा वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। स्नैच में काजोल ने दूसरी कोशिश में 73 किग्रा उठाया, जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रानी नायक से करीब 7 किग्रा ज्यादा था। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 85 किग्रा वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड पक्का कर दिया। काजोल इससे पहले भी 2022 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं।

Also Read : नकली आंख वाले लुटेरे की गिरफ्तारी https://khabrichai.com/raipur-loot-nakli-aankh-accused/

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में इस बार देश की 222 यूनिवर्सिटी के 4,448 एथलीट 23 मेडल इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी और शिवाजी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने राज्य के मेडल तालिका में तेजी ला दी है।
दूसरी ओर अपूर्वा गोरे ने भी महाराष्ट्र के लिए मेडल जीतकर खुशी बढ़ा दी। साइकलिंग इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में अपूर्वा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की मीनाक्षी रोहिला को गोल्ड, राजस्थान की पूजा बिश्नोई को सिल्वर मिला। अहिल्यानगर के जनता कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं अपूर्वा गोर ने 2022 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था और अब फिर मेडल जीतकर कमाल किया है।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel