भिलाई में छठवीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025, 32 राज्यों से 800 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल!!

Khabri Chai Desk : छठवीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 11 से 14 सितंबर तक सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन भिलाई में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 32 राज्यों से 800 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपने योग कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और योग को खेल की विधा के रूप में स्थापित करना है। उद्घाटन समारोह 11 सितंबर को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक रिकेश सेन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

Also Read : https://khabrichai.com/durg-police-interstate-ganja-smuggling-busted/ दुर्ग पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह, 388 किलो गांजा और 1.53 करोड़ का माल जब्त

इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से किया जाएगा। यह तकनीक प्रतिभागियों की हर सूक्ष्म गतिविधि, शारीरिक हलचल, संयम और एकाग्रता का सटीक विश्लेषण करेगी। महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता तीन आयु समूहों – 18 से 28, 29 से 35 और 36 से 42 वर्ष – में आयोजित होगी। कुल 12 इवेंट रखे गए हैं, जिनका मूल्यांकन करने के लिए देशभर से 80 विशेषज्ञ निर्णायक बुलाए गए हैं।

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

भारती ने बताया कि अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियाई खेलों में योग को शामिल किया जाएगा और 2036 ओलंपिक में भी योग को स्थान मिलने की संभावना है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग में 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह आयोजन युवाओं को योग की ओर प्रेरित करने और प्रदेश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभाएगा।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel