नक्सली संगठन का बयान: हथियार नहीं छोड़ेंगे !

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की केंद्रीय समिति और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने शांति वार्ता की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया है। सोमवार को जारी संयुक्त प्रेस नोट में दोनों संगठनों ने साफ किया कि वे हथियार नहीं छोड़ेंगे और किसी भी शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे।

केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने मिलकर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में अभय के नाम से पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू द्वारा जारी किया गया पत्र केवल सोनू का व्यक्तिगत फैसला था और इसका संगठन से कोई संबंध नहीं है।

Also Read : गरबा में गैर हिंदू प्रायोजकों पर VHP-बजरंग दल का विरोध। https://khabrichai.com/garba-prayojak-par-vhp-bajrangdal-ka-virodh/

नक्सलियों का कहना है कि बसवा राजू द्वारा शांति वार्ता के प्रयासों को गलत तरीके से पेश किया गया। उनका मानना है कि संगठन के भीतर मत जानने की कोशिश से विभाजन पैदा हो सकता है। प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया कि हथियारबंद संघर्ष को छोड़ना उनके क्रांतिकारी सिद्धांतों के खिलाफ होगा और इसे स्वीकार करना संगठन को संशोधनवादी पार्टी में बदलने जैसा होगा।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

तीन पन्नों के प्रेस नोट में नक्सलियों ने बार-बार यह संदेश दिया कि शांति वार्ता की कोई संभावना नहीं है। इस बयान से राज्य और केंद्र सरकार के शांति प्रयासों को चुनौती मिली है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel