Khabri Chai Desk : गरियाबंद जिले में उदंती–सीता नदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जिंदा पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी ओडिशा के निवासी बताए जा रहे हैं। पैंगोलिन शेड्यूल-1 श्रेणी का दुर्लभ और संरक्षित जीव है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी की मांग होती है।
सूत्रों के मुताबिक, वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन को पैंगोलिन की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एंटी पोचिंग टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। कमीशन द्वारा बताए गए प्वाइंट पर छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर पर घेराबंदी की गई और तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके पास से लगभग 9 किलो वजनी और 40 इंच लंबा जिंदा पैंगोलिन बरामद किया गया।
Also Read : बालको प्लांट में ब्लास्ट, तीन कर्मचारी घायल https://khabrichai.com/balco-plant-blast-korba/
बरामद पैंगोलिन का वन विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और उसके बाद उसे जंगल सफारी के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोपाल (42 वर्ष) और मनोज (30 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों ओडिशा के हरिजन समुदाय से संबंधित हैं।
दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग का कहना है कि वन्यजीव तस्करों पर कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






