मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, ‘एकता दौड़’ में शामिल होकर दिया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश

रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि वे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले युगपुरुष थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी।

मुख्यमंत्री साय ने स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ ‘एकता दौड़’ (Run for Unity) में भाग लिया, जो शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित हुई। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल को उनकी दूरदृष्टि और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण ही ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता के लिए पटेल के योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और ‘विविधता में एकता’ की भावना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की और कहा कि यह जोश सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

Also Read :  https://khabrichai.com/20-ips-and-100-additional-sps-deployed-for-pm-modis-raipur-visit/राज्योत्सव 2025: नया रायपुर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम, 20 आईपीएस करेंगे निगरानी

साय ने उपस्थित नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, और छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel