तारा में चमकी प्रतिभा: खत्म हुआ दूसरा पीसीबी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

Khabri Chai Desk : अम्बिकापुर के तारा हाई स्कूल मैदान में आरआरवीयूएनएल की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा अदाणी फाउंडेशन और तारा ग्राम पंचायत के सहयोग से दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता लगातार 13 दिनों तक आयोजित हुई, जिसमें सूरजपुर, सरगुजा और कोरबा जिलों की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना, टीम भावना को बढ़ाना और कठिन परिस्थितियों में भी मजबूत रहने का संदेश देना था।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा, जिसमें तारा पुलिस टीम और शिवनंदनपुर टीम आमने-सामने थीं। विजय शिवनंदनपुर टीम के नाम रही, जिसे ₹1,00,001/- नकद राशि और पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं तारा पुलिस टीम उपविजेता रही, जिसे ₹41,000/- नकद राशि और रनर-अप ट्रॉफी मिली। मैच के दौरान 400–500 दर्शकों की मौजूदगी ने वातावरण को पूरी तरह उत्साह और उत्सव में बदल दिया।

Also Read : छत्तीसगढ़ की गोदना कला: परंपरा से फैशन तक नया सफर https://khabrichai.com/chhattisgarh-godna-art-modern-fashion/

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज की, जिनमें विधायक भुल्लन सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य नयन सिरदार, चीफ ऑफ क्लस्टर अदाणी एंटरप्राइजेज मुकेश कुमार, साइट हेड बिपिन सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में तारा यूथ कमेटी के लगभग 30 युवाओं का विशेष योगदान रहा।
अदाणी फाउंडेशन के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री मुकेश कुमार ने कहा कि संगठन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं विधायक भुल्लन सिंह मरावी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।

फाउंडेशन ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवक खेलों के माध्यम से आगे बढ़ सकें और अपने भविष्य को दिशा दे सकें।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel