Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों के प्रति स्नेह प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की लोककला की प्रतिनिधि और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई के परिवार से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ साहित्यकार और पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बात की और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल जैसे रचनाकार देश की सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाते हैं। तीजन बाई ने अपनी पंडवानी कला से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जिस पर प्रधानमंत्री ने गर्व जताया।
Also Read : बिलासपुर में कोचिंग बंद, छात्रों का थाने में हंगामा https://khabrichai.com/bilaspur-coaching-closed-students-protest/
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के सभी भाई-बहनों को स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह प्रदेश प्रकृति और संस्कृति का संगम है और आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।”
प्रधानमंत्री का यह संदेश राज्य के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है और छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की विकास यात्रा को नई ऊर्जा प्रदान करता है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






