Khabri Chai Desk : रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी लक्ष्मेश्वर ठाकुर को दिल्ली के मयूर विहार इलाके से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया है। शातिर आरोपी कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। जानकारी के अनुसार, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ प्रवीण मिश्रा की अदालत में आरोपी के खिलाफ कुल 10 परिवाद दर्ज हैं। इनमें 01 जमानतीय और 09 गैर-जमानतीय वारंट जारी किए गए थे। अदालत ने 7 अगस्त 2025 को इन वारंटों की तामिली के लिए एसपी रायगढ़ को निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को कार्रवाई का आदेश दिया गया।

22 अगस्त 2025 को उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम नई दिल्ली रवाना हुई। तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर 25 अगस्त की रात मयूर विहार पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई और आरोपी को दबोच लिया गया। 27 अगस्त को आरोपी को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर दाखिल कर दिया गया। गौरतलब है कि दिल्ली निवासी लक्ष्मेश्वर ठाकुर ने एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर 30% त्रैमासिक लाभ का झांसा देकर रायगढ़ के एक व्यवसायी से ठगी की थी। इस मामले (अपराध क्रमांक 656/2020, धारा 406, 420 भादवि) में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
Also Read : https://khabrichai.com/dantewada-district-is-experiencing-continuous-heavy-rain-for-the-last-two-hours/ दंतेवाड़ा में बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी-नाले उफान पर
वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, एसआई दिलीप कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल और साइबर सेल आरक्षक धनंजय कश्यप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि फरार वारंटियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपी भी कानून के शिकंजे में होंगे।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://whatsapp.com/channel/0029Vac2scl0lwgkllUaNg24





