Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। रायपुर के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। मुंबई में आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के बाद यह ऐलान हुआ। इससे पहले भाटिया बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और अब उन्होंने रोहन गौस देसाई की जगह ली है। कोषाध्यक्ष का पद अब ए. रघुराम भट को सौंपा गया है।

बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी में दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास अध्यक्ष बने हैं, जबकि राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष के पद पर बरकरार रहेंगे। इसके अलावा, देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त सचिव का पद बीसीसीआई में बेहद अहम माना जाता है। इस भूमिका में भाटिया महिला क्रिकेट, अंडर-19 और राष्ट्रीय स्तर की अन्य टीमों के चयन तथा विकास में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
Also Read : छत्तीसगढ़ में 40,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच https://khabrichai.com/chhattisgarh-40000-pregnant-women-health-checkup/
भाटिया के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ क्रिकेट ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश की टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रदर्शन किया। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और मध्य क्षेत्र की टीम ने पहली बार यह खिताब जीता। पारदर्शिता, नई प्रतिभाओं को अवसर और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास पर उनका हमेशा जोर रहा है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





