जनता करेगी अवैध पार्किंग की निगरानी, मोबाइल ई-चालान.

Khabri Chai Desk : जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अब रायगढ़ में आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत नागरिक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अवैध पार्किंग और ट्रैफिक उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि रायगढ़ में अक्सर वाहन चालकों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। आमजन इस ऐप का उपयोग करके 10–15 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद सक्षम अधिकारी वीडियो की जांच करेंगे और वास्तविक पाए जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ ई-चालान जारी किया जाए।

Also Read : कांकेर पखांजूर: सरपंच-सचिव पर पैसे गबन का आरोप https://khabrichai.com/pakhanzur-panchayat-bhrashtachar/

एम-परिवहन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम में एसपी दिव्यांग पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर ई-चालान प्रक्रिया और ऐप के उपयोग संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से इस ऐप का उपयोग करें, ताकि शहर और ग्रामीण अंचलों में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। आईटीएमएस से रायगढ़ में यातायात नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित होगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel