Khabri Chai Desk : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का पहला रेल इंजन कवच प्रणाली से लैस हो गया है। यह स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे खासतौर पर इस मकसद से विकसित किया गया है कि ट्रेनों के बीच टक्कर की आशंका खत्म हो और लोको पायलट को केबिन से ही सिग्नल और ट्रेन की स्थिति की वास्तविक जानकारी मिल सके।
भिलाई के इलेक्ट्रिक लोको शेड में 21 अगस्त को लोको नंबर 37704 डब्ल्यूएपी-7 को कवच तकनीक से लैस किया गया। इस मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर और रायपुर मंडल रेल प्रबंधक मौजूद थे। इसके साथ ही इस प्रणाली को अब धीरे-धीरे बाकी 551 रेल इंजनों में भी लगाया जाएगा। शुरुआत नागपुर से झारसुगुड़ा रेलखंड पर की गई है, जहां इस तकनीक का काम तेजी से चल रहा है।

Also Read : https://khabrichai.com/1983-2female-teacher-house-vandalised-bilaspur-august-2025/बिलासपुर में हंगामा टीचर के घर पर तोड़फोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार





