रायपुर में भारी बारिश, 19 जिलों में अलर्ट

Khabri Chai Desk : बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। राजधानी रायपुर में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि बलौदाबाजार में तेज पानी बरसा। इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट लागू किया गया है।

Also Read : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम समाज से गरबा से दूरी की अपील https://khabrichai.com/chhattisgarh-waqf-board-garba-appeal/

इधर रायपुर के नवापारा क्षेत्र के पारागांव में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गईं। सभी मवेशी महानदी किनारे चर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश मैनपुर में दर्ज की गई। अब तक प्रदेश में 1078.8 मिमी वर्षा हो चुकी है।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

बेमेतरा जिले में 495.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 51% कम है। वहीं बलरामपुर में 1473.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 53% अधिक है। बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास रही है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel