Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता का स्वास्थ्य है और इस दिशा में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित एरोकॉन 2025 (छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर) के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज रायपुर में 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ तेजी से आधुनिक तकनीक अपना रहा है। एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ इसी दिशा का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की प्रारंभिक पहचान और उपचार में अहम भूमिका निभा रही है और सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में इसे बड़े पैमाने पर शामिल कर रही है।
Also Read : https://khabrichai.com/balodabazar-bhatapara-hard-work-of-kamar-women-becomes-inspiration-new-identity-in-the-village/बिहान योजना से कमार महिलाओं की बड़ी सफलता, 6 माह में 30 हज़ार की आमदनी





