Raipur में AI से Cancer इलाज को नई दिशा, CM साय ने किया Aerocon 2025 का शुभारंभ

Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता का स्वास्थ्य है और इस दिशा में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित एरोकॉन 2025 (छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर) के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज रायपुर में 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ तेजी से आधुनिक तकनीक अपना रहा है। एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ इसी दिशा का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की प्रारंभिक पहचान और उपचार में अहम भूमिका निभा रही है और सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में इसे बड़े पैमाने पर शामिल कर रही है।

Also Read : https://khabrichai.com/balodabazar-bhatapara-hard-work-of-kamar-women-becomes-inspiration-new-identity-in-the-village/बिहान योजना से कमार महिलाओं की बड़ी सफलता, 6 माह में 30 हज़ार की आमदनी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और जीएसटी में कैंसर की दवाइयां व उपकरण सस्ते होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण हो रहा है। सरगुजा, धरमजयगढ़ और बस्तर में नये अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में 6 फिजियोथेरेपी कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले जाएंगे।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta 
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel