Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार राज्योत्सव पर भारतीय वायुसेना का खास एयर शो होने जा रहा है। ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ आसमान में करतब दिखाएगी। तेज़ गर्जना करते फाइटर जेट्स जब हवा में उड़ान भरेंगे, तो नजारा बेहद रोमांचक होगा।इस आयोजन की पुष्टि रक्षा मंत्रालय की चिट्ठी से हुई है, जो रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भेजी गई। इसमें बताया गया कि उनके आग्रह पर सूर्य किरण टीम रायपुर में प्रदर्शन करेगी।
सांसद ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को और मज़बूत करेगा।सूर्य किरण टीम 1996 में बनी थी और यह एशिया की एकमात्र 9 विमान वाली एरोबेटिक टीम है। इसने देश-विदेश में 500 से ज्यादा शो किए हैं। इसका आदर्श वाक्य है – “सदैव सर्वोत्तम”।
टीम हॉक एमके 132 (Hawk MK 132) जेट से प्रदर्शन करती है, जो लड़ाकू प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होता है। इसे 2008 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इसकी अधिकतम गति 1028 किमी/घंटा है और यह 13,500 फीट तक उड़ सकता है।यह शो रायपुर के लोगों के लिए गर्व और रोमांच का अनुभव होगा।
