Khabri Chai Deak : रायपुर के साइंस कॉलेज हॉस्टल में शनिवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब बाहरी युवकों का एक समूह हॉस्टल में घुस गया और गुंडई करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कई स्टूडेंट्स पर हमला भी किया, जिससे छात्रों में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना के बाद गुस्साए विद्यार्थियों ने आधी रात को सरस्वती नगर थाने का घेराव किया और सुरक्षा की मांग की।

Also Read : छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में चेतावनी https://khabrichai.com/chhattisgarh-rain-alert-weather-update/
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा गुंडई करने वाले बाहरी युवकों की तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान हॉस्टल में भारी नुकसान हुआ है।
रायपुर साइंस कॉलेज में यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यहां प्रदेश के कोने-कोने से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। मामले की जानकारी मंत्री स्तर तक पहुंच गई है और कॉलेज प्रशासन पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





