Khabri Chai Desk : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी श्रृंखला में थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि रावणभांठा मैदान में एक दोपहिया वाहन सवार युवक प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री के इंतजार में खड़ा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को चिन्हांकित कर रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आबिद खान उर्फ छोटा, निवासी डी.डी. नगर बताया।
Also Read : तालाब में शौच के लिए गया युवक अजगर के हमले में मौत https://khabrichai.com/raigarh-ajgar-hamla-villager-death-sariyathana/
तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा नाइट्राजेपम की 900 टैबलेट, एक एक्सेस 125 स्कूटी (CG 04 HN 5989) और एक वीवो मोबाइल, कुल लगभग 80,000 रुपये का माल बरामद किया गया। आरोपी किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आबिद खान पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास और जुआ जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






