रायपुर में 16 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Khabri Chai Desk : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रायपुर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई 29 सितंबर की रात 10:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, सैलून साइडिंग के पास की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ओडिशा, के रूप में हुई है। उसके पास से दो बैग में 8 बंडलों में भरा 16 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

Also Read : अदा शर्मा और अनुराधा पौडवाल गरबा में पहुंचीं रायपुर.. https://khabrichai.com/raipur-navratri-garba-anuradha-paudwal-ada-sharma/

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा बस से ओडिशा से रायपुर लाया था और यहां से ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना बना रहा था। लेकिन इससे पहले ही RPF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के मार्गदर्शन में RPF पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर और आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे की अगुवाई में की गई। टीम में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और महिला अधिकारियों सहित कई जवान शामिल थे।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध क्रमांक 182/2025 दर्ज कर लिया गया है। जब्त गांजा सुरक्षित कर लिया गया है और आरोपी को 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel