ड्रग्स सिंडिकेट, का बड़ा राज़ खुला !

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़  रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंजाब से पकड़ा गया, जिसे गुरुवार देर रात रायपुर लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पाकिस्तान-अफगानिस्तान ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और रायपुर समेत देश के कई हिस्सों में ड्रग्स सप्लाई करता था।पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने माना कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और फिर उसे देशभर में सप्लाई करता था। रायपुर पुलिस पहले ही इस गिरोह के कई हिस्सों को ध्वस्त कर चुकी है और अब इस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से बड़ा सुराग मिलने की उम्मीद है।

Also Read : https://khabrichai.com/vishnudev-sai-on-darbanga-controversy/  PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर बवाल, छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का कड़ा बयान

सूत्रों के मुताबिक, इस ड्रग्स नेटवर्क में थर्ड जेंडर के कुछ लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। पुलिस उन्हें भी बुलाकर पूछताछ कर रही है। रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम और डीएसपी क्राइम ने देर रात आरोपी से लंबी पूछताछ की। बीते कुछ महीनों से रायपुर और आसपास के जिलों में ड्रग्स सिंडिकेट पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अब तक 38 आरोपी विभिन्न नेटवर्क से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि बाकी से पूछताछ जारी है।पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel