Khabri Chai Desk : रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मध्यप्रदेश के एक प्रसिद्ध कथावाचक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रायपुर आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों कार में बैठे हुए थे और इसी दौरान महिला का पति वहां पहुंच गया। उसने कथावाचक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया।
गुस्साए पति ने मौके पर कथावाचक की जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि भीड़ ने बीच-बचाव किया, लेकिन इस दौरान कथावाचक की चोटी तक काट दी गई। घटना के समय महिला का 18 वर्षीय बेटा भी घर पर मौजूद था, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया।
Also Read : कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, रेड कारपेट बिछाकर हुआ स्वागत https://khabrichai.com/kankar-naxal-surrender-2025/
हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब महिला के पति ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया। उसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से पत्नी को कथावाचक के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






