Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। विभागीय मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने युवाओं से अपील की है कि वे समय पर पंजीयन कर रोजगार अवसरों का लाभ उठाएँ। इस मेले में जिंदल स्टील रायपुर, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री, रिलायंस निप्पोन, रुद्र इंटरप्राइज, शांता टेक्नो, सन ब्राइट, कॉसमॉस मैनपावर, आइकॉन सोलर, पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल होंगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने के लिए विभाग की वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

इस रोजगार मेला में पाँचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों तक के लिए अवसर उपलब्ध रहेंगे। चयनित उम्मीदवारों को ₹8,000 से ₹40,000 प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा। उपलब्ध पदों में वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर, ट्रेनी ऑपरेटर, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, कलेक्शन ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, डॉक्टर और ग्राहक सेवा कर्मचारी शामिल हैं।
Also Read : https://khabrichai.com/bastar-landslide-heavy-rain-sargiguda/ बस्तर में भूस्खलन: भारी बारिश से पहाड़ टूटकर समतल
यह मेला केवल रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि महाराष्ट्र, राजस्था न, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों में भी रोजगार अवसर उपलब्ध कराएगा। साथ ही बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और औरंगाबाद जैसे महानगरों में भी रोजगार संभावनाएँ प्रदान की जाएँगी।
राज्य स्तरीय रोजगार मेला युवाओं के लिए बेहतर करियर अवसर और निजी कंपनियों से जुड़ने का सुनहरा मौका साबित होगा।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





