पुलिस की बड़ी कार्रवाई : महिला के घर से नशीली इंजेक्शन की बिक्री का भंडाफोड़

Khabri Chai Desk : रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस ने 15 सितंबर की रात नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से नशीली इंजेक्शन पेंटाजोसिन के छह नग और बिक्री की रकम जब्त की है।

कोतवाली पुलिस नशे के इस रैकेट के भंडाफोड़ करने में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जोगीडीपा पुलिया के पास रहने वाली रुकसार सारथी नामक महिला अपने घर में नशीली इंजेक्शन बुट्रम रखकर बेच रही है। मौके पर इंजेक्शन खरीदने आने-जाने वाले युवकों की हलचल भी देखी गई थी।

Also Read : https://khabrichai.com/fake-sim-racket-exposed-raipur-and-maharashtra-accused-arrested/रायपुर में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, महाराष्ट्र समेत 6 आरोपी हवालात में

टीआई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुए कोतवाली की टीम ने महिला के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से सफेद कागज में लिपटा हुआ नशीली इंजेक्शन पेंटाजोसिन के छह नग, जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये और बिक्री की रकम 600 रुपये जब्त की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे यह इंजेक्शन इंदिरा नगर रायगढ़ का एक व्यक्ति सौ रुपये प्रति नग की दर पर घर पर पहुंचाकर देता है, जिसे वह दो सौ रुपये में बेचती है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel