Khabri Chai Desk : बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द में बीती रात एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। पंचायत के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरा गांव भय और सदमे में है, जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी से टहलने के लिए घर से निकले थे। रातभर वापस न लौटने पर गुरुवार सुबह परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान उनका शव गांव के पास बने मुर्गा फार्म हाउस के समीप खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। यह जगह अक्सर शराब पीने के लिए बदनाम है, जहां कई लोग रात में जमा होते हैं।
Also Read : CG BREAKING : कोरबा में तंत्र-मंत्र रिचुअल के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध मौत.. https://khabrichai.com/korba-tantra-mantra-ritual-3-suspicious-deaths/
शव की जांच में स्पष्ट हुआ कि हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार कर निर्मम हत्या की। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची, क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश, विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






