अदाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन…

Khabri Chai Desk : 5 सितम्बर 2025 को उदयपुर, अंबिकापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 40 सरकारी स्कूलों और ‘उत्थान’ परियोजना से जुड़े 120 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, आधुनिक नृत्य और समूह गान से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह रहा, जहाँ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए गए। ‘उत्थान’ परियोजना के अंतर्गत स्नातक शिक्षक आदिवासी विद्यार्थियों को पुनरावृत्ति कक्षाओं और जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं। इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आरआरवीयूएनएल की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रृंखला में खदान के पास के 14 गाँवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत तथा बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गाँव में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत तथा सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए गए हैं।

Also Read : https://khabrichai.com/raipur-aerocon-2025-ai-cancer-treatment-healthcare-cm-sai/Raipur में AI से Cancer इलाज को नई दिशा, CM साय ने किया Aerocon 2025 का शुभारंभ

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्री नरेंद्र अंबास्त, प्राचार्य, उच्च. मा. विद्यालय डांडगांव; श्री भारत सिंह, प्रधानाध्यापक, शासकीय मिडिल स्कूल बासेन; श्री शोभित दास, प्रधानाध्यापक, मिडिल स्कूल चकेरी; तथा अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री आशिष पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और बताया कि इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मुख्य अतिथि क्लस्टर प्रमुख और एचआर प्रमुख ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए उनके योगदान के लिए आभार जताया। साथ ही, मध्याह्न भोजन सेवा में सहयोगी महिला सहकारी समिति की सदस्याओं को भी सम्मानित किया गया। अदाणी फाउंडेशन ने क्षेत्र में स्कूलों की मरम्मत, पक्के शौचालय निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के तहत 16.60 लाख से अधिक पेड़ लगाकर शिक्षा और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta


Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel