Khabri Chai Desk : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के पंच मंदिर क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा, पोषण, स्वच्छता और शैक्षणिक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता और टीकाकरण व्यवस्था की जाँच ट्रेकर ऐप के माध्यम से की गई। उन्होंने कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी और पोषण आहार की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
प्राथमिक शाला में मंत्री राजवाड़े ने शिक्षकों से पाठ्यक्रम, मध्यान्ह भोजन और पुस्तक वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके सपनों और पढ़ाई में रुचि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा
“मजबूत बचपन ही सशक्त भविष्य की नींव है।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मंत्री ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण, निगरानी और सुधारित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीईओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
