Khabri Chai Desk : सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) की टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में नक्सलियों की अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) का भंडाफोड़ करते हुए उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस फैक्ट्री से 17 हथियार, गन पार्ट्स, मशीनें और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई 3 नवंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के तहत की गई। खुफिया सूचना के आधार पर DRG टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान नक्सलियों की फैक्ट्री का पता चला। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि नक्सली यहां से सुरक्षा बलों पर हमले के लिए हथियार और बम तैयार कर रहे थे।
Also Read : डिफेंडर हादसे में नया मोड़, पुलिस पर चोरी का आरोप https://khabrichai.com/bemetara-defender-case-police-theft/
बरामद सामग्री में BGL रॉकेट लॉन्चर (1), BGL लॉन्चर (6), 12 बोर राइफल (6), सिंगल शॉट राइफल (3), देशी कट्टा (1), और BGL बैरल (3) शामिल हैं। इसके अलावा ग्राइंडर, हैंड ड्रिल, वेल्डिंग शील्ड, बैरल पार्ट्स, टेबल वाइस, लोहे के पाइप जैसे उपकरण भी मिले हैं।
लगातार चल रही इन कार्रवाईयों से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और वे अब दबाव में हैं।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






