71 बच्चों को स्वेटर, ठंड में मिली बच्चो को राहत

Khabri Chai Desk : बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चे ठिठुरन का सामना कर रहे हैं। सुबह के समय तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी नियमित उपस्थिति पर प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए शासकीय प्राथमिक शाला बरेली संकुल कन्या, सीपत में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को आवश्यक गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुल 71 नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण, पढ़ाई में निरंतरता और विद्यालय में सहज उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। यह जनहित पहल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन और पायल ‘एक नया सवेरा’ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसमें श्रीराम फाउंडेशन, विशाल बजाज, लोकेश ठक्कर और राहुल अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।

Also Read : खेलते-खेलते हेल्थ चेकअप, महोत्सव में अनोखी पहल…http://khabrichai.com/sports-health-camp-raipur/

स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर दिखाई दी मुस्कान, आत्मविश्वास और राहत इस कार्यक्रम की सबसे खास झलक बनी। बच्चों ने ठंड से आराम महसूस किया और अभिभावकों ने इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था की अध्यक्ष पायल लाठ ने कहा कि संगठन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से दूर न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान और सीखने की इच्छा ही ऐसी पहलों की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
यह संवेदनशील सामाजिक पहल ठंड से सुरक्षा के साथ-साथ समाज में आपसी सहयोग और मानवीयता की मिसाल बनकर उभरी।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel